रुद्रप्रयागःकेदारघाटी के ऊखीमठ क्षेत्र में बंदरों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं. आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर लहूलुहानकर रहे हैं. बंदरों के आतंक के लिए नौनिहालों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है. महिलाएं भी बाहर नहीं निकल पा रही हैं. इतना ही नहीं बंदर घरों में भी घुस रहे हैं. आज भी बंदरों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया.
बता दें कि बीते लंबे समय से ऊखीमठ नगर पंचायत (Ukhimath Nagar Panchayat) क्षेत्र में बंदरों का आतंक (Ukhimath Monkey Attack) बना हुआ है. स्थानीय जनता प्रशासन, वन विभाग और नगर पंचायत को कह-कहकर थक चुकी है, लेकिन कोई भी जनता की बातों को नहीं सुन रहा है. जिस कारण हर दिन घटनाएं घट रही हैं और लोग परेशान हो चुके हैं. बीते दिन ओंकारेश्वर वार्ड में अपने घर की छत में टहल रहे श्याम सिंह बिष्ट पर अचानक से बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया. बंदरों से बचने के लिए उन्होंने छत से छलांग लगाई और उनके पैर में चोट आ गई.
ये भी पढ़ेंःकिंग कोबरा को रास आ रही ऊखीमठ की फिजा, सबसे बड़ा सांप दिखने से डरे लोग