रुद्रप्रयाग: कोविड की तैयारियों को लेकर जनपद में माधवाश्रम कोटेश्वर कोविड चिकित्सालय सहित जनपद की 41 राजकीय चिकित्सा इकाइयों में जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकड्रिल का आयोजन कर व्यवस्थाओं को परखा गया. जनप्रतिनिधियों ने मॉकड्रिल में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाए जाने पर संतोष व्यक्त करने के साथ-साथ विभाग को कोविड व्यवस्थाओं को पूरी निगरानी के साथ अतिरिक्त सर्तकता बरतने को कहा.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि कोविड संक्रमण से निपटने के लिए सोमवार को जनपद के माधवाश्रम कोविड चिकित्सालय, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर अगस्त्यमुनि, जखोली, ऊखीमठ, गुप्तकाशी सहित 41 राजकीय चिकित्सालयों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि में विधायक शैलारानी रावत एवं माधवाश्रम कोटेश्वर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-जखोली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ में वार्ड सभासद की मौजूदगी में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.
मॉकड्रिल के दौरान विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि कोविड को लेकर जरूरी एहतियात बरतने के साथ-साथ समय-समय पर कोविड व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए रखने पर जोर दिया. मॉकड्रिल के दौरान आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन सुविधायुक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर युक्त बेड, चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल एवं अन्य कार्मिकों की स्थिति, वेंटिलेटर संचालन को लेकर प्रशिक्षित स्टॉफ की स्थिति, लैब आदि की जांच की गई.