रुद्रप्रयागः रुद्रप्रयाग-केदारनाथ हाइवे 109 पर बांसबाड़ा के पास तेज बारिश के कारण चट्टान टूट गई. चट्टान टूटने से तीन लोगों की मौत हो गई और 12 लोगों के घायल और दबने की सूचना मिली. सूचना के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया. चारधाम यात्रा से ठीक पहले भी ऐसी ही कुछ हादसा हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
सूचना के बाद पुलिस और आपदा विभाग की टीम तुरंत रवाना हुई. मौके पर डीडीआरएफ एवं एसडीआरएफ मेडिकल टीम तथा प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची. घायलों का बचाव कार्य शुरू किया गया. सभी घायलों को निकाला गया, जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया.