रुद्रप्रयागः आजादी के 70 साल बाद विधायक भरत सिंह चौधरी का पैतृक गांव सड़क मार्ग से जुड़ने जा रहा है. इसके लिए 6.5 करोड़ की लागत आएगी. मोटरमार्ग निर्माण से तीन हजार की आबादी को लाभ पहुंचेगा और ग्रामीणों की पैदल चलने की समस्या खत्म हो जायेगी. वर्षो से ग्रामीण मोटरमार्ग निर्माण की मांग करते आ रहे थे, जो अब पूरी होने जा रही है.
विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 6.5 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सात किमी क्वांली-तोरियाल-गड़बू एवं तीन करोड़ 56 लाख की लागत से मोलानेल-खरकोटा छः किमी मोटरमार्ग का भूमिपूजन किया.
इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि रानीगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत कई गांव आज भी सड़क मार्ग से वंचित हैं. इनमें उनका पैतृक गांव भी शामिल है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है.
जिन गांवों में सड़क की सुविधा नहीं है, वहां जल्द ही सड़क की सुविधा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सड़क के अभाव में क्षेत्र की जनता चार से पांच किमी पैदल चलकर अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूर है.