रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की विधायक शैलारानी रावत ने तल्लानागपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों का धन्यवाद करते हुए आभार जताया. साथ ही वे सरस्वती शिशु मंदिर सतेराखाल के वार्षिकोत्सव में भी शामिल हुई. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया.
बता दें कि आज केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने तल्लानागपुर के दुर्गाधार, चोपता, खडपतियाखाल, घिमतोली, सतेराखाल में ग्रामीणों से मिलते हुए चुनाव में दिए गए उन्हें सहयोग के प्रति आभार जताया. साथ ही विधायक सतेराखाल सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी सम्मलित हुईं. इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर सतेराखाल में क्षेत्रीय जनता एवं विद्यालय परिवार की तरफ से विधायक का स्वागत किया गया.