रुद्रप्रयाग:जनपद में कोरोना संक्रमण के साथ ही लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सक अधीक्षक जहां बीमार पडे़ हैं. वहीं, आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हैं. जबकि एसीएमओ और पांच डॉक्टर बर्फानी बाबा अस्पताल हरिद्वार में अटैच हैं. ऐसे में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है.
जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ाई
इस बीच केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने जिले की लड़खड़ाती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर जिले में अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि रुद्रप्रयाग जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वास्थ्य खराब है. बीमारी के कारण वे कोरोना के दबाव को झेलने की स्थिति में नहीं हैं.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोरोना पीड़ित हैं. इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र अगस्त्यमुनि के एमवोआईसी करोना पीड़ित हैं. जबकि ऊखीमठ विकासखंड एमवोआईसी के चल रहा है. जिले के एसीएमओ और पांच चिकित्सक कुंभ के बाद बर्फानी बाबा अस्पताल हरिद्वार में अटैच कर दिए गए हैं, जिनमें केदारनाथ यात्रा मार्ग के एसएडी गुप्तकाशी से दो चिकित्सक और फाटा का एक चिकित्सक सम्मिलित हैं.
जनपद में डॉक्टरों की तैनाती की मांग- विधायक मनोज
विधायक मनोज रावत का कहना है कि करोना की दूसरी लहर, वैक्सीनेशन और कपाट खुलने के बाद यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं का दबाव वर्तमान स्थितियों में संभल नहीं सकेगा. विधायक के मुताबिक जिले की चिकित्सा व्यवस्था की सीमक्षा कर हरिद्वार में अटैच चिकित्सकों को जिले में वापस भेजने व वरिष्ठ पदों पर चिकित्सकों को पद स्थापित करने का कष्ट करें.
पढ़ें- DRDO तैयार कर रहा कोविड अस्पताल, विस अध्यक्ष ने रक्षामंत्री का जताया आभार
जनपद में स्वास्थ्य सेवायें भगवान भरोसे- यूकेडी
उधर, उत्तराखण्ड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा है कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे चल रही हैं. एक ओर कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और लोग अकाल मौत की भेंट चढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बुखार से कई गांव पीड़ित हैं, लेकिन रुद्रप्रयाग का स्वास्थ्य महकमा खुद बीमार पड़ा हुआ है. जिस कारण जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है और लोग परेशान हैं.
बिना रजिस्ट्रेशन 120 लोगों को लगाई वैक्सीन
प्रदेश में 18 से 45 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है लेकिन रुद्रप्रयाग जिले में कई जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही देखने को मिल रही हैं. जिस कारण वैक्सीनेशन केन्द्रों पर भारी हंगामा भी देखने को मिल रहा है. जखोली विकासखंड के हाईस्कूल तुनेटा में स्वास्थ्य विभाग ने बिना रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक किए ही 120 लोगों को वैक्सीन लगा दी. जबकि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, उन्हें वैक्सीन लगी ही नहीं.