उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंपियन विवाद पर बोले कर्णवाल- पार्टी मेरी 'मां' और मां के खिलाफ बोलने वाले को मिलेगी सजा - uttarakhand news

भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बाइक से यात्रा करके चारधाम यात्रा को दोपहिया वाहन से करने का संदेश दिया है. साथ ही चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में जायजा लेकर यात्रा मार्ग पर सुविधाएं जुटाने के लिए सरकार को पत्र देने की बात कही है. वहीं, झबरेड़ा विधायक कर्णवाल ने चैंपियन बयान मामले में पार्टी द्वारा संज्ञान में लेने की बात कही है.

चैंपियन विवाद पर कर्णवाल का बयान.

By

Published : May 21, 2019, 7:21 PM IST

रुद्रप्रयाग: तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल बाइक से यात्रा कर रहे हैं. विधायक कर्णवाल के इस यात्रा का मकसद देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को चारधाम की यात्रा दोपहिया वाहन से करने का संदेश देना है. साथ ही खानपुर विधायक चैंपियन के बयानों को पार्टी द्वारा संज्ञान में लेने की बात कही है.

झबरेड़ा विधायक और विधायक कुंवर चैंपियन का विवाद प्रदेश में काफी सुर्खियों में रहा. जिसके बाद एक बार फिर झबरेड़ा विधायक इन दिनों चर्चा में हैं. विधायक कर्णवाल चार धामों की यात्रा बाइक से कर रहे हैं. इस बाइक यात्रा का मकसद देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों तक यह संदेश पहुंचाना है कि चारधाम की यात्रा दोपहिया वाहन से भी की जा सकती है.

चैंपियन विवाद पर कर्णवाल का बयान.

बदरी-केदार यात्रा कर लौटे झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की कामना को लेकर उन्होंने मोटर बाइक से चारों धामों की यात्रा की है. साथ ही यात्रा मार्गों पर जरूरी सुविधाएं जुटाने के लिए वे प्रदेश सरकार को पत्र देकर विधानसभा में प्रस्ताव भी रखेंगे.

ये भी पढ़ें:पौड़ी के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन, 5 खिलाड़ियों का बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल में चयन

यात्रा मार्ग पर जरूरी सुविधाओं के लिए रखेंगे विधानसभा में प्रस्ताव: विधायक कर्णवाल
विधायक कर्णवाल ने बताया कि गैरसैंण उत्तराखंड का दिल और झबरेड़ा प्रवेश द्वार है, इसलिए उनके लिए गैरसैंण दूर नहीं है. इस बाइक यात्रा के दौरान हाई-वे की स्थिति और व्यवस्थाओं को जानने का भी मौका मिला. इसके साथ ही विधायक कर्णवाल ने ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाई-वे पर हर 2 से 3 किमी पर यात्री रेन शेड का निर्माण, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को पत्र देने की बात भी कही है.

ऑल वेदर रोड का तीर्थ यात्री ले रहे हैं फायदा: विधायक कर्णवाल
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड की सौगात दी, जिस पर कार्य किया जा रहा है. ऑल वेदर रोड कार्य के बाद राजमार्गों की स्थिति में बेहद सुधार आया है. राजमार्ग के चौड़ीकरण होने से वाहनों के आवागमन में आसानी हो रही है.

ये भी पढ़ें:हरदा पर अजय भट्ट का पलटवार, कहा- हताशा और निराशा में कर रहे EVM गड़बड़ी की बात

बडे़ भाई कुंवर के बयानों का पार्टी लेगी संज्ञान: विधायक कर्णवाल
कर्णवाल ने खानपुर से विधायक चैंपियन के मामले में बताया कि संगठन ने बड़े धैर्य के साथ मामला सुलझा दिया है. बड़े भाई जो भी बयान दे रहे हैं, इसका संज्ञान पार्टी लेगी. न्यायालय के मंदिर से इंसाफ होने पर दोषी जेल जाने वाले हैं. पार्टी मेरी मां है और मेरी मां के खिलाफ जो बोलेगा, उसे सजा जरूर मिलेगी. सरकार चाहती है कि पहाड़ और मैदान में अंतर खत्म हो जाए. साथ ही सरकार का संकल्प है कि राज्य में बेरोजगारी घटे और रोजगार को बढ़ावा मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details