रुद्रप्रयाग: जिले के बच्छणस्यूं पट्टी के एक दर्जन से अधिक गांवों की जनता पिछले 16 सालों से मोटरमार्ग की मांग करती आ रही है. वहीं, अब जाकर स्थानीय लोगों का सपना पूरा होने जा रहा है. विधायक भरत सिंह चौधरी ने खांखरा-दैजीमांडा-पौडीखाल मोटरमार्ग का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को इसके लिए बधाई दी है.
बता दें कि बच्छणस्यूं पट्टी के सुनाऊ, मरगांव, डुमाणी, डामणी, पणधार, कलेथ, बिगोली, रामपुर और फतेपुर के ग्रामीण सड़क मार्ग से वंचित थे. ग्रामीणों को रोजाना यातायात करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों को रोजमर्रा की वस्तुएं लाने के लिए दो से तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था. ग्रामीण जनता 16 सालों से से सड़क निर्माण की मांग को लेकर शासन-प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर लगा कर थक चुकी थी. ऐसे में अब जा के बच्छणस्यूं पट्टी के एक दर्जन से अधिक गांव सड़क मार्ग से जुड़ने जा रहे हैं.