उत्तराखंड

uttarakhand

कोरोना का दूसरा स्ट्रेन है घातक, जागरुकता और टीकाकरण की है जरुरत

By

Published : Apr 30, 2021, 10:52 PM IST

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

Rudraprayag Corona Updates
Rudraprayag Corona Updates

रुद्रप्रयाग: कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने और इससे लोगों के बचाव के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है. जनप्रतिनिधि होने के नाते वह सभी प्रयास किए जाएंगे, जो संभव है. धन की कमी किसी भी दशा में आड़े नहीं आएगी. इस वक्त गांवों में जागरुकता और 18 से 45 उम्र के लोगों को टीकाकरण करना बड़ी चुनौती है.

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि बीते वर्ष कोविड की पहली लहर में कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में 250 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया. पूरे कोरोना काल में यहां 6 सौ लोगों का उपचार किया गया. इस साल का स्ट्रेन काफी खतनाक है. दूसरी लहर में लोग बीमार ही नहीं, बल्कि गंभीर हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि तब डीएम, सीडीओ, कोषाधिकारी और सीएमओ की कमेटी बनाई थी, जिसके द्वारा कोविड के दौरान बेहतर कार्य किए गए.

कोटेश्वर में वर्तमान में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, जो प्रतिमिनट 200 लीटर ऑक्सीजन तैयार कर रहा है. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष उन्होंने 35 लाख विधायक निधि से कोविड के लिए दी, जबकि 'मेरा गांव सुरक्षित गांव' अभियान चलाया. प्रत्येक गांव को 100 मास्क, 10 लीटर सैनेटाइज, स्प्रे मशीन मौके पर दी गई. साथ में प्रधान, बीडीसी, सदस्य गणों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया.

उन्होंने बताया कि कोटेश्वर अस्पताल में 6 आईसीयू यूनिट हैं. 40 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन देने की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि आए दिन खबरें मिल रही हैं कि गांवों में शादी-विवाह और धार्मिक कार्यो में सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे लोग संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. इसके लिए हर किसी को जागरूक होना पड़ेगा.

पढ़ें- 24 घंटे में पहली बार 122 मरीजों ने तोड़ा दम, शुक्रवार को 5654 नए मामले मिले

18 से 45 की उम्र सीमा वालों के लिए वैक्सीनेशन के लिए 40 वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित किए गए हैं. ऐसे स्थान निर्धारित किए गए हैं, जहां अधिक से अधिक लोग आ सकें. कई इंटर कॉलेज भी लिए गए हैं. सीएमओ को बताया गया है कि कोविड की दूसरी लहर में भी जो भी आवश्यकता होगी विधायक निधि से दिया जाएगा. इसके अलावा भी कोई जरूरत होगी तो जिला एवं राज्य योजना के साथ ही आकस्मिक निधि में मदद दी जाएगी. कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details