रुद्रप्रयाग: कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने और इससे लोगों के बचाव के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है. जनप्रतिनिधि होने के नाते वह सभी प्रयास किए जाएंगे, जो संभव है. धन की कमी किसी भी दशा में आड़े नहीं आएगी. इस वक्त गांवों में जागरुकता और 18 से 45 उम्र के लोगों को टीकाकरण करना बड़ी चुनौती है.
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि बीते वर्ष कोविड की पहली लहर में कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में 250 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया. पूरे कोरोना काल में यहां 6 सौ लोगों का उपचार किया गया. इस साल का स्ट्रेन काफी खतनाक है. दूसरी लहर में लोग बीमार ही नहीं, बल्कि गंभीर हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि तब डीएम, सीडीओ, कोषाधिकारी और सीएमओ की कमेटी बनाई थी, जिसके द्वारा कोविड के दौरान बेहतर कार्य किए गए.
कोटेश्वर में वर्तमान में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, जो प्रतिमिनट 200 लीटर ऑक्सीजन तैयार कर रहा है. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष उन्होंने 35 लाख विधायक निधि से कोविड के लिए दी, जबकि 'मेरा गांव सुरक्षित गांव' अभियान चलाया. प्रत्येक गांव को 100 मास्क, 10 लीटर सैनेटाइज, स्प्रे मशीन मौके पर दी गई. साथ में प्रधान, बीडीसी, सदस्य गणों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया.