उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: 18 साल बाद हुआ सड़क का शिलान्यास, ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार - बधाणीताल-छेनागाढ मोटरमार्ग

रुद्रप्रयाग जिले के बांगर क्षेत्र में कई गांवों को यातायात से जोड़ने वाली सड़क गैंठाणा-भेलुन्ता-सिरवाड़ी मोटरमार्ग का विधायक भरत सिंह चौधरी ने शिलान्यास किया. जिसे लेकर क्षेत्र की जनता ने विधायक का जताया आभार.

rudraprayag
18 साल बाद सड़क का हुआ शिलान्यास

By

Published : Jun 28, 2020, 8:27 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 12:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: सालों से एक सड़क की आस लगाए बांगर क्षेत्र की जनता की आस अब पूरी होने जा रही है. 18 साल बाद गैंठाणा-भेलुन्ता-सिरवाड़ी मोटरमार्ग का निर्माण होने जा रहा है, जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयासों से इस सड़क मार्ग का शिलान्यास किया गया. वहीं, ग्रामीणों ने सड़क के शिलान्यास को लेकर विधायक का आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि वर्षों से बांगर पट्टी के ग्रामीण सड़क की मांग करते आ रहे थे.

18 साल बाद सड़क का हुआ शिलान्यास

गैंठाणा-भेलुन्ता-सिरवाड़ी मोटरमार्ग के निर्माण से विकासखण्ड जखोली दूरस्थ क्षेत्र भेलुन्ता सहित कई अन्य गांव जुड़ जाएंगे. एक करोड़ 92 लाख रूपये की लागत से गैंठाणा-भेलुन्ता-सिरवाड़ी मोटरमार्ग का निर्माण राज्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा. रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने भूमि पूजन के साथ मोटरमार्ग का शिलान्यास किया.

बता दें कि वर्ष 2001-02 से बांगर क्षेत्र की जनता द्वारा सड़क की मांग की जा रही थी. स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने 18 साल बाद ग्रामीणों की मांग को पूरी करते हुए सड़क निर्माण का कार्य विधिवत शुरू करवाया. इस सड़क के बनने से बांगर, बड़मा व सिलगढ़ क्षेत्र आपस में जुड जाएंगे. सड़क निर्माण से पर्यटक स्थल बधाणीताल सहित बांगर क्षेत्र में अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने में आसानी होगी.

ये भी पढ़े:चारधाम यात्रा को लेकर जल्द होगा फैसला, जुलाई में शुरू हो सकती है यात्रा

विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मेरा प्रयास बधाणीताल-छेनागाढ़ मोटरमार्ग को भी आपस में जोड़ने का है, जिससे पूर्वी व पश्चिमी बांगर क्षेत्र आपस में जुड़ जाए. भविष्य में यह मार्ग गंगोत्री-यमनोत्री और केदारनाथ धाम को भी जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक पश्चिम बांगर क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायतों के विभिन्न स्कूलों, पर्यटक स्थल बधाणीताल एवं बासुदेव मंदिर का सौंदर्यीकरण भी कराया जा चुका है. इसके साथ ही गैठाणा में एक बड़ा हैलीपैड का निर्माण भी विधायक निधि से कराया जा रहा है. जो क्षेत्र के लिये उपयोगी होगा. इसके साथ ही विधायक ने कहा की जो प्रवासी स्वरोजगार से जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए विधानसभा क्षेत्र में चार विभागीय शिविर लगाये जाएंगे.

Last Updated : Jun 28, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details