उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक ने अधिकारियों को चेताया- गरीब जनता की आवाज सुनें वरना परिणाम बुरा होगा - भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी

जिले के विकास भवन सभागार में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई. जिसमें भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी अधिकारियों पर भड़क उठे.

public rights forum.
विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक.

By

Published : Jan 19, 2020, 7:07 PM IST

रुद्रप्रयाग:विधानसभा से भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी ने जिला स्तरीय अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है. भाजपा विधायक ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार उनकी है. साथ ही उनके प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद और विधायक सब उनकी पार्टी के हैं. इसके बावजूद भी अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं. जबकि, एक स्वयंसेवी संस्था जन अधिकार मंच संगठन की बैठकों में जाकर जनता से मिल रहे हैं.

विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक.

दरअसल, जिले के विकास भवन सभागार में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में केंद्र पोषित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की. उन्होंने जिले में अधिकारियों की कमी के बावजूद भी सभी योजनाओं में अच्छी प्रगति पर खुशी जताई और जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की जमकर सराहना भी की.

यह भी पढ़ें:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक क्रिकेट संघ का एक और 'गो ग्रीन' प्रोजेक्ट

इस दौरान रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी अचानक भड़क उठे. उन्होंने अधिकारियों को लताड़ना शुरू किया और कहा कि वे स्वयंसेवी संगठन की बैठकों में जाकर जनता की मदद कर रहे हैं. जबकि, विधायक के पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि वह समय रहते अपनी कार्यशैली में सुधार लांए, अन्यथा वे उचित कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें:विकासनगर: विभागीय लापरवाही के चलते अधर में लटका बारात घर का निर्माण

बता दें कि जिले में सामाजिक मुद्दों को जन अधिकार मंच जोर-शोर से उठा रहा है. जिनका कार्य नहीं हो रहा है, वे जन अधिकार मंच के पास शिकायत लेकर जा रहा है. जन अधिकार मंच एक सामाजिक संगठन है, जो कि जन समस्याओं को लेकर अधिकारियों और जनता के बीच सामंजस्य का काम कर रहा है. विधायक भरत सिंह चौधरी इसी बात को लेकर खफा हैं कि जनप्रतिनिधियों के रहते हुए अधिकारी जन अधिकार मंच को तवज्जो दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details