रुद्रप्रयाग:विकासखंड जखोली के बुढ़ना गांव को सड़क की सौगात मिलने जा रही है. पांच किमी. मोटरमार्ग का क्षेत्रीय विधायक भरत चौधरी ने शिलान्यास किया है. इस मोटरमार्ग का राज्य योजना के तहत 1.45 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य शुरु होने पर स्थानीय जनता ने विधायक का ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया.
बता दें कि दो हजार की आबादी वाला बुढ़ना गांव सड़क मार्ग से वंचित रहा है. ऐसे में ग्रामीणों को 2 से 3 किमी. पैदल सफर तय करना पड़ता था. जिससे उन्हें काफी दिक्कतें होती हैं. लम्बे समय से क्षेत्रीय जनता सड़क निर्माण की मांग कर रही थी, मगर वन स्वीकृति न मिलने के कारण सड़क निर्माण प्रकिया आगे नहीं बढ़ पाई. विधायक के अथक प्रयासों के बाद वन स्वीकृति मिलने पर पांच किमी सड़क निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान हुई. जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सका है.
पढ़ें-कांग्रेस में मगरमच्छ कौन? किसने बांधे हरीश रावत के हाथ-पैर? कहा- बहुत हो गया, अब विश्राम का समय