उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में सुधर रही व्यवस्थाएं, पैलिएटिव केयर वार्ड शुरू - Ayushman Card in Uttarakhand

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में पैलिएटिव केयर वार्ड शुरू हो गया है. इसका शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी और डीएम मयूर दीक्षित ने किया. इसके अलावा आयुष्मान कियोस्क कक्ष भी शुरू किया गया है, जहां आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.

MLA Bharat Chaudhary inaugurated Palliative Care Ward
रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में सुधर रही व्यवस्थाएं

By

Published : May 1, 2023, 3:54 PM IST

Updated : May 1, 2023, 6:09 PM IST

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में पैलिएटिव केयर वार्ड शुरू.

रुद्रप्रयागःजिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में अब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. अस्पताल में पैलिएटिव केयर वार्ड (पुरुष व महिला) और आयुष्मान कियोस्क कक्ष की सुविधा दी गई है. जिनका शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया. माना जा रहा है कि इससे गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को फायदा पहुंचेगा.

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जिला अस्पताल में दो और नई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. जिसमें गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को इसमें सुविधा मिलेगी. यह सुविधा महिला और पुरुषों दोनों के लिए उपलब्ध होगी. यहां लेग बेड रिमोट से संचालित होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं, उनके लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए एक अतिरिक्त आयुष्मान कियोस्क कक्ष भी तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःस्वास्थ्य कर्मियों ने मांगों को लेकर किया कार्य बहिष्कार, प्रदर्शन कर जताया विरोध

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर किया जा रहा है. जिसके लिए आज महिला और पुरुषों के लिए 6-6 बेड का पैलिएटिव केयर वार्ड का शुभारंभ किया गया है. असाध्य रोग से पीड़ित मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही अटल आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कियोस्क कक्ष भी स्थापित किया गया है. जिसके माध्यम से आयुष्मान कार्ड तत्परता से बनाए जाएंगे.

वहीं, रुद्रप्रयाग के चिकित्सा अधीक्षक राजीव पाल सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में 3 लाख की लागत से पुरुष एवं महिला पैलिएटिव केयर वार्ड तैयार किया गया है. जबकि, 1 लाख 27 हजार की लागत से आयुष्मान कियोस्क कक्ष का निर्माण किया गया है. इसके अलावा 2 लाख 44 हजार से बायोमेडिकल वेस्ट के काम किए गए हैं. जिला अस्पताल में काउ कैचर और क्षतिग्रस्त नालियों एवं टाइप 4 आवास में रंगाई पुताई का 2 लाख 48 हजार की लागत से कार्य किया गया है. इसके साथ ही 2 लाख 23 हजार की लागत से जिला अस्पताल में गार्ड रूम के अलावा अन्य अनुरक्षण काम भी किए गए हैं.

Last Updated : May 1, 2023, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details