उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बरसाती गदेरे में मिला अंजली का शव, 6 दिनों से थी लापता - अंजली का शव गदेरे से बरामद

जखोली ब्लॉक के लौंगा गांव की अंजली देवी बीते 6 दिनोंसे लापता थी. जिसका शव आज लौंगा गांव के पास मुल्यासेरा में बहने वाले बरसाती गदेरे से बरामद हुआ है.

dead body
शव

By

Published : Aug 6, 2020, 9:42 PM IST

रुद्रप्रयागः जखोली ब्लॉक के लौंगा गांव की लापता महिला अंजली देवी का शव बरसाती गदेरे से मिला है. महिला बीते 6 दिनों से लापता थी. वहीं, राजस्व पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौर हो कि लौंगा गांव की अंजली देवी बीते 31 जुलाई से लापता थी. मामले में पौंठी गांव निवासी आशा देवी ने उप जिलाधिकारी को बेटी की गुमशुदगी की तहरीर दी थी. उन्होंने अपनी बेटी के सुसराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था.

ये भी पढ़ेंःछह साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार

वहीं, छह दिन के बाद अंजली का शव लौंगा गांव के पास मुल्यासेरा में बहने वाले बरसाती गदेरा से बरामद हुआ है. राजस्व उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है. मामले में मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों से जल्द ही पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details