उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो हफ्ते से लापता नाबालिग का नहीं चला पता, परिजनों की प्रशासन से गुहार - Minor girl missing for two weeks

रुद्रप्रयाग जिले में एक नाबालिग के दो हफ्तों से लापता होने की सूचना मिली है.

Minor girl missing from Rudraprayag
दो हफ्ते से लापता नाबालिग का अब तक नहीं चला पता

By

Published : Feb 27, 2021, 7:57 PM IST

रुद्रप्रयाग:जिले के एक गांव से नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने राजस्व पुलिस को तहरीर देकर बच्ची को खोजने की मांग की है. बताया जा रहा है कि बीते 12 फरवरी को नाबालिग घर से स्कूल के लिए रवाना हुई, लेकिन न तो वह स्कूल पहुंची और न शाम को घर लौटी.

नाबालिग की माता ने राजस्व उप निरीक्षक चौकी में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद राजस्व पुलिस ने मामले को रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित करने के लिए एसडीएम को पत्र भेजा. दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी मामले में प्रशासनिक व पुलिस स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

पढ़ें-क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं? : ममता

मामले में कोई कार्रवाई न होने से नाबालिग के परिजन दुखी हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details