रुद्रप्रयाग: जन अधिकार मंच की प्रवासियों को सुरक्षित घर लाने की मुहिम रंग ला रही है. बड़ी संख्या में प्रवासी घर पहुंचने लगे हैं. वहीं, घर लौटे प्रवासियों ने जन अधिकार मंच का आभार जताया है. प्रवासियों ने कहा कि जन अधिकार मंच की ओर से बनाये गए दबाव के बाद सरकार हरकत में आई और प्रवासियों की घर वापसी के लिए अभियान चलाया गया.
जन अधिकार मंच ने देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासियों की घर वापसी के लिए 'थाली-बजाओ-उत्तराखंड सरकार जगाओ' अभियान के साथ ही धरना दिया था. इसके साथ ही जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने प्रवासियों की वापसी न होने पर भूख हड़ताल का ऐलान किया था. सरकार पर मंच की ओर से बनाये गए दबाव के फलस्वरूप प्रवासियों की घर वापसी का रास्ता तैयार हुआ. इस बीच सरकार ने निर्णय लिया कि सभी प्रवासियों को घर लाया जाएगा. लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी घर पहुंच रहे हैं. घर पहुंचने पर प्रवासियों ने जन अधिकार मंच की टीम और अध्यक्ष मोहित डिमरी का आभार जताया है.
वहीं, पोंटा साहिब में कई दिनों तक फंसे रहे नवीन सिंह का कहना है कि मंच के अध्यक्ष की ओर से हमारे लिए खाने की भी व्यवस्था कराई गई. अब हम घर लौट गए हैं. इसका श्रेय जन अधिकार मंच और विशेष रूप से मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी को जाता है. वह लगातार प्रवासियों को लेकर चिंतित थे और उन्हें लाने का प्रयास कर रहे थे.