रुद्रप्रयागः लॉकडाउन के चलते रुद्रप्रयाग जिले में सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर फंसे हुए हैं. ये लोग पुलिस-प्रशासन से घर जाने की मांग कर रहे हैं. मजदूर घर जाने के लिए इतने आतुर हैं कि वो पुलिस से ही भिड़ रहे हैं. इसी कड़ी में आज उनके सब्र का बांध टूट गया. 300 से ज्यादा मजदूर रुद्रप्रयाग में एकत्रित हो गए. इस दौरान मजदूरों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिली.
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले यूपी-बिहार के मजदूरों के सब्र का बांध आखिरकार टूट ही गया. मजदूर पैदल ही यूपी-बिहार के लिए चल दिए. मजदूरों को उम्मीद थी कि उन्हें उनके घर भेजा जाएगा, लेकिन घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मजदूरों ने पैदल जाने का फैसला कर लिया. इस बीच प्रशासन को जब खबर लगी तो अफसरों के हाथ-पांव फूल गए.