रुद्रप्रयाग:जिले के त्यूंखर गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को अज्ञात व्यक्ति ने अपने हवस का शिकार बनाकर गर्भवती कर दिया. इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं, मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण महिला आरोपी की पहचान नहीं कर पा रही है. पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने गांव में टीम भेजकर इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि आठ वर्ष पूर्व पीड़ित महिला का विवाह घनसाली के घुत्तू भिलंग क्षेत्र में हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद ससुरालियों ने पीड़िता को मायके में छोड़ दिया. जहां पीड़िता अपने पिता और भाई के परिवार के साथ रहकर अपना गुजर बसर कर रही है, मगर गांव में ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला की लाचारी का फायदा उठाकर उसे गभर्वती बना डाला. महिला के शरीर में हो रहे परिवर्तन को देखकर परिवारजन और ग्रामीणों को शक होने लगा. जिसके बाद गांव की आशा कार्यकत्री पीड़िता को जांच के लिए जखोली अस्पताल ले गयी. जहां पर चिकित्सकों ने पीड़िता के आठ महीने से गर्भवती होने की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें: पायलट प्रोजेक्ट के तहत कूड़े को किया जाएगा एकत्रित, डीएम ने ली बैठक