रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन को लेकर घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी कर्मचारी और मजदूर संघ की अहम बैठक आयोजित की गई. जिसमें सुबह चार बजे सबसे पहले जनपद के घोड़ा खच्चरों को प्रीपेड व्यवस्था में प्राथमिकता देने की अनुमति पर विचार किया गया. साथ ही घोड़े-खच्चरों के काठी पर सामान लादने पर संबंधित घोड़ों को प्रतिबंधित किया जाएगा. इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भी भेजा गया है.
जनपद के मूल निवासियों को रोजगार मिलने पर दिया गया जोर:गौरीकुंड में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पहले चरण की केदारनाथ यात्रा के बाद अब दूसरे चरण की यात्रा शुरू हो गई है. ऐसे में प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए दरबार में पहुंच रहे हैं. यात्रा को व्यवस्थित करने के साथ ही प्रशासन का सहयोग दिया जाएगा. वक्ताओं ने कहा कि घोड़ा पड़ाव प्रीपेड काउंटर पर सुबह चार बजे से प्राथमिकता के आधार जनपद के मूल निवासियों की पर्ची कटनी चाहिए. इसके बाद चमोली, टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी समेत जनपदों के घोड़े खच्चरों को मौका मिलना चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को पहले रोजगार मिल सके.