रुद्रप्रयाग:आंगनबाड़ी केंद्र गुलाबराय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं के लिए संवेदनीकरण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में किशोरियों को विभागांतर्गत चलाई जा रही योजनाओं नंदा गौरा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन की जानकारी दी गई.
बैठक में बताया गया कि नंदा गौरा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-2021 में कोविड महामारी के कारण 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी कर दी गई है. जिसमें पात्र बालिकाएं उक्त तिथि तक आवेदन कर सकती हैं.
कार्यक्रम में सुपरवाइजर शारदा रानी ने बालिकाओं से संबंधित पोषण स्वास्थ्य हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी. क्षेत्रीय सुपरवाइजर देवेश्वरी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम में कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानियां एवं सुझाव दिए और बालिकाओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 26 किशोरियों ने प्रतिभाग किया.
यह भी पढ़ें-ऋषिकेश: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की गंगा आरती, विधानसभा अध्यक्ष भी रहे मौजूद
बच्ची की माता को टीकाकरण, स्वच्छता एवं सर्दियों में बच्ची की देखभाल के विषय की जानकारी सुपरवाइजर हंसा ठुगन्ना की ओर से दी गई.