रुद्रप्रयाग:जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके गनर पर जिला चिकित्सालय में अभद्रता करने का आरोप लगा है. जिला पंचायत अध्यक्ष का सोशल मीडिया पर सीएमएस को डांटने और अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. घटना के विरोध में चिकित्सालय एसोसिएशन ने जुलूस जिपं अध्यक्ष का पुतला दहन किया. इस दौरान एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुये कहा है अगर 24 घंटे के भीतर जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिखित रूप से माफी नहीं मांगी तो चिकित्सक और अन्य कर्मचारी आगे की रणनीति बनाने के लिये बाध्य होंगे.
दरसअल, एक मरीज की शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह अपने गनर के साथ जिला चिकित्सालय पहुंची थी. मामला ऑर्थोपेडिक से जुड़ा हुआ था. जिस समय जिला पंचायत अध्यक्ष चिकित्सालय पहुंची, उस समय हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ओटी में व्यस्त थे.
पढ़ें-चमोली: जनसहभागिता से बीते चार सालों में ट्रेकिंग रुटों से उठाया गया 80 टन कचरा
सीएमएस के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय स्टाफ और मरीजों के सामने ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अलावा अन्य चिकित्सकों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की. जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को नौकरी छोड़ने तक की बात कही. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिनेश चन्द्र सेमवाल ने कहा जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके गनर ने उनके साथ बदतमीजी की है. इसके लिए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा गया है.