रुद्रप्रयाग: बाहर से अगस्त्यमुनि आए मांस व्यापारियों के बिना क्वारंटाइन हुए व्यवसाय करने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई, प्रशासन हरकत में आ गया है. जिसके बाद नगर पंचायत एवं निगरानी समिति ने सभी मांस की दुकानों को बंद करवा दिया है. एक व्यापारी को प्रशासन ने क्वारंटाइन करवा दिया है.
बता दें कि बीते दिनों से मांस व्यापारियों के बाहर से आकर दुकान चलाने और दूसरे प्रदेशों के आकर मुर्गे बेचे जाने की खबर मिलने के बाद भी प्रशासन एक्शन मोड पर नहीं आया. जिससे लोगों में खासा रोष है और लोगों ने ऐसे व्यवसायियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सोशल मीडिया पर मामला तेज होने पर शनिवार सुबह वार्ड नंबर छ: के सब नोडल अधिकारी गिरजेश सेमवाल के नेतृत्व मे नगर पंचायत के वार्ड सभासद दिनेश बेंजवाल, राजेश नेगी, उमा प्रसाद भट्ट ने मांस व्यापारियों से पूछताछ की.पूछताछ के दौरान व्यापारियों से संतोषजनक जवाब न मिल पाने के बाद व्यापारी को पुलिस थाने ले आई.