उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कंडारा गांव के मयंक का IGCAR के लिए हुआ चयन, जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई - नवोदय विद्यालय जाखधार से इंटरमीडिएट

कंडारा गांव के मयंक रावत का इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) के लिए चयन हुआ है. मयंक यहां परमाणु वैज्ञानिक के तौर पर काम करेंगे.

Mayank Rawat of Kandara village selected for Indira Gandhi Centre
कंडारा गांव के मयंक रावत का IGRC के लिए हुआ चयन

By

Published : Jan 6, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 6:33 PM IST

रुद्रप्रयाग:क्यूंजा घाटी के कंडारा गांव निवासी मयंक रावत का इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) कलपक्कम, चेन्नई में परमाणु वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है. वर्तमान में वह आईआईटी मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है.

मयंक रावत के पिता पौड़ी जिले में सीईओ कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं. उनका नाम विजयपाल सिंह रावत है. मयंक की मां का नाम कमला रावत है. मयंक ने साल 2012 में केवी अगस्त्यमुनि से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद उन्होंने नवोदय विद्यालय जाखधार से इंटरमीडिएट की पढ़ाई साल 2014 में पूरी की. साल 2015 में मयंक रावत ने एनआईआटी श्रीनगर गढ़वाल में बीटेक में प्रवेश लेते हुए मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट में उत्तराखंड का सबसे बड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंटर तैयार, PM मोदी ने की थी घोषणा

बीते साल उन्होंने आईआईटी मद्रास में एमटेक में प्रवेश लिया. अब मयंक का चयन इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कलपक्कम चेन्नई में परमाणु वैज्ञानिक के पद पर हुआ है. मयंक की इस उपलब्धि पर जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक मनोज रावत, विधायक भरत सिंह चौधरी, पूर्व विधायक शैलजारानी रावत, आशा नौटियाल, जिपं उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने बधाई दी है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details