उत्तराखंड

uttarakhand

घर-परिवार छोड़ प्रेमी संग रहने पहुंची महिला, प्रेमी जहर पिलाकर लौटा घर, 24 घंटे में पकड़ा गया

By

Published : Nov 22, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 6:19 PM IST

रुद्रप्रयाग के उत्तर्सू गांव से गायब एक महिला का शव पुलिस को मिल गया है. इस मामले के पीछे जो कहानी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक महिला अपने प्रेमी की खातिर घर परिवार छोड़कर उसके साथ रहने टिहरी पहुंच गई थी. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है...

rudraprayag
Etv Bharat

रुद्रप्रयाग: विकासखंड अगस्त्यमुनि के उत्तर्सू गांव में बीते रविवार 33 वर्षीय एक महिला की गुमशुदगी का मामला सामने आया. परिजनों की ओर से थाना अगस्त्यमुनि में महिला के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज (Missing report of woman filed in Agastyamuni) करवाने के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. जांच में पता चला है कि, अपना घर छोड़कर प्रेमी के साथ रहने गई महिला को उसके प्रेमी ने ही जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया. महिला प्रेमी से मिलने रुद्रप्रयाग से टिहरी पहुंची थी.

घर से भागकर प्रेमी से मिलने पहुंची:बीती 16 नवंबर को 33 वर्षीय एक महिला वंदना देवी की गुमशुदगी अगस्त्यमुनि थाने में दर्ज हुई थी. परिजनों की दी गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. शिकायत ने अनुसार महिला अपने घर से अचानक गायब हो गई थी. महिला के गायब होने के बाद परिजनों ने सभी नाते-रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन महिला का कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट अगस्त्यमुनि थाने में दर्ज करवाई.

अगस्त्यमुनि महिला गुमशुदगी मामले का खुलासा.

महिला को खोजने में जुटी पुलिस:मामले की गंभीरता को देखते हुए दो टीमें बनाई गईं और दोनों टीमें महिला की खोजबीन में जुट गईं. मोबाइल सर्विलेंस और व कॉल डिटेल के आधार पर पता चला कि महिला टिहरी के डडोली मयाली निवासी 36 वर्षीय युवक चंद्रमोहन (पुत्र बीरबल सिंह रावत) के साथ लंबे समय से बातचीत कर रही थी. पुलिस ने लापता चल रही महिला की तलाश के साथ-साथ ही उस व्यक्ति से भी पूछताछ शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें-हैवान नाना ने दो साल के मासूम नाती की काट डाली गर्दन, मां ने भागकर बचाई जान

सख्ती से पूछताछ में खोला राज:पूछताछ के दौरान पहले व्यक्ति महिला के बारे में कोई भी जानकारी होने से मना करता रहा, लेकिन बाद में जब पुलिस ने सख्ती बरती तो व्यक्ति ने पूरी सच्चाई बता दी. चंद्रमोहन ने पुलिस को बताया कि उसकी महिला से काफी समय से बातचीत होती थी. 15 नवंबर को वो महिला बिना उसे बताए उसके पास मयाली आ गई. महिला ने उससे कहा कि वो वापस नहीं जाएगी, वो अपना घर छोड़कर उसके पास आ गयी है.

नहीं मानी प्रेमिका तो उठाया ये कदम: चंद्रमोहन ने पुलिस को बताया कि उसने महिला को काफी समझाने का प्रयास किया गया, मगर जब वह नहीं मानी तो वह उसे 17 नवंबर को अपनी स्कूटी पर बिठाकर घनसाली से आगे टेकरी रोड़ पर लाया, जहां पर दोनों ने एक साथ जहर पीने की बात की. महिला ने जहर पी लिया और जहर पीने के कारण कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई. जब चंद्रमोहन को पूरी तरह विश्वास हो गया कि महिला की मृत्यु हो गई है तो वो अपनी स्कूटी से वापस मयाली आ गया और पहले की तरह ही अपने रोजमर्रा का काम करने लगा.
पढ़ें-खाई में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हादसा या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

शव बरामद:आरोपी की निशानदेही पर गुमशुदा महिला का शव बरामद हो चुका है. बरामद शव की पहचान परिजनों द्वारा गुम हुई महिला के रूप में कर ली गयी है. शव बरामद होने की सूचना संबंधित थाना नई टिहरी को दी गई. टिहरी पुलिस ने मौके पर जाकर पंचायतनामा की कार्यवाही की तथा शव को मृत्यु के स्पष्ट कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय नई टिहरी भिजवा दिया है.

24 घंटे में केस का खुलासा:रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा भदाणे ने कहा कि इस घटनाक्रम में पुलिस की दो टीमें कार्य कर रही थीं. परिजनों की ओर से रिपोर्ट लिखाने के 24 घंटे के भीतर ही पूरा मामला सामने आ गया और आरोपी को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि आरोपी एवं मृतक महिला अलग से शादीशुदा हैं और दोनों का पूरा परिवार भी है. दोनों एक दूसरे के साथ बीते पांच-छह वर्षों से सम्पर्क में थे.

Last Updated : Nov 22, 2022, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details