उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः वायरल बुखार का प्रकोप, सता रहा डेंगू का डर - स्वास्थ्य विभाग

रुद्रप्रयाग जिले में कई ग्रामीण वायरल बुखार से पीड़ित हैं. जिले में अभी तक नौ लोगों की डेंगू जांच की गई है. हालांकि, इन नौ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. कालापहाड़, सुमाड़ी आदि गांवों के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजी गई हैं.

dengue

By

Published : Aug 27, 2019, 10:00 PM IST

रुद्रप्रयागःजिले में इनदिनों वायरल बुखार का प्रकोप बना हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों से कई लोग से बुखार से पीड़ित होकर इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. तेज बुखार आने से ग्रामीण डेंगू होने की शिकायत कर रहे हैं. जिले में अभी तक नौ लोगों की डेंगू से संबंधित टेस्ट हो चुके हैं. हालांकि, अभीतक किसी भी व्यक्ति में डेंगू नहीं पाया गया है. वहीं, वायरल बुखार की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों को गांवों में भेजा जा रहा है.

रुद्रप्रयाग में वायरल बुखार का प्रकोप.

बरसात के सीजन में कई तरह की बीमारियां सामने आती हैं. खासकर तेज बुखार, खांसी, जुखाम आदि की शिकायतें मिलती हैं. बरसात के सीजन में दूषित पानी का उपयोग करने से भी ज्यादातर बीमारियां होती हैं. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग जिले के अधिकांश हिस्सों में इनदिनों बुखार का प्रकोप है. कहीं-कहीं बुखार इतना ज्यादा है कि डॉक्टरों की टीम को गांवों में ही भेजना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःप्रगतिशील किसान के प्रयासों से पलायन पर लगी रोक, स्वरोजगार की जगाई अलख

इनदिनों डेंगू का भी सीजन चल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैद है. किसी भी मरीज में डेंगू जैसी बीमारी के लक्षण दिखाए दे रहे हैं, उन मरीजों के ब्लड को जांच के लिए भेजा जा रहा है. जिले में अभी तक नौ लोगों की डेंगू जांच की गई है. हालांकि, इन नौ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.

जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि कालापहाड़, सुमाड़ी आदि गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजी गई हैं. सुमाड़ी के कुछ लोगों ने डेंगू जैसी बीमारी के लक्षण होने की शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि दोबारा सुमाड़ी में डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है.

बीमारियों से बचने के लिये क्या करें-

  • घर के आसपास साफ-सफाई रखें.
  • पानी की टंकियों को सही तरीके से ढक कर रखें. जिससे मच्छर प्रवेश न कर सके.
  • फलों और सब्जियों का सेवन अच्छी तरह धोकर करें.
  • घर के गीले और सूखे कूडे़ को अलग-अलग रखें.
  • अधिक मात्रा में स्वच्छ पानी पीएं और पौष्टिक आहार का सेवन करें.

क्या न करें

  • खाद्य पदार्थों को ज्यादा समय तक फ्रिज में ना रखें.
  • बासी भोजन ना खाएं.
  • खुले में बेचे जाने वाले सूप, चाट, उबला और खाद्य पदार्थ ना खरीदें.
  • भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.
  • कूलर में अधिक समय तक पानी जमा न होने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details