रुद्रप्रयाग: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश और अतिवृष्टि का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया है.
जिला मुख्यालय से सटे नरकोटा गांव के सैंण तोक में बादल फटने की घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. बादल फटने से आधा दर्जन से अधिक आवासीय भवनों में मलबा घुस गया. लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाकर अपनी जान बचाई.
बच्छणस्यूं पट्टी में भी फटा बादल
वहीं, दूसरी ओर बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर में भी बादल फटने की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यहां भी ग्रामीणों को अपनी जान को बचाकर भागना पड़ा. इधर, रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश के कारण रुद्रप्रयाग-श्रीनगर हाईवे के बीच जगह-जगह मलबा आ गया.
अकलनंदा नदी में समाई मैक्स
इस दौरान एक मैक्स वाहन भी मलबे की चपेट में आकर अकलनंदा नदी में समा गई. वाहन में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे, जिन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई. मूसलाधार बारिश के कारण कई लिंक मार्गों पर मलबा आ गया है. जिससे ये बंद हो गये हैं.