उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा केदार के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब, दर्शन के लिए लगी 3 किलोमीटर लंबी लाइन

केदारनाथ धाम में आस्था का ऐसा सैलाब आपने पहले कभी देखा नहीं होगा. जी हां, बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ रही है. धाम में करीब 3 किलोमीटर लंबी कतार लग रही है. कई-कई घंटों के बाद दर्शन के लिए नंबर आ रहा है.

many devotees reach kedarnath dham
केदारनाथ में भीड़

By

Published : May 8, 2022, 10:48 PM IST

Updated : May 17, 2022, 1:38 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. यात्रा पड़ावों में जगह-जगह तीर्थयात्रियों की भीड़ जमा है. बाबा केदार के दर में दर्शन के लिए लंबी कतार लग रही है. आलम ये है कि केदारनाथ मंदिर परिसर से लेकर हेलीपैड से भी आगे तक करीब तीन किमी लंबी लाइन लग रही है. ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब भक्त इतनी लंबी कतार में लगकर अपने बाबा के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि केदारनाथ आपदा के बाद से धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है. साल 2019 की यात्रा में दस लाख से भी ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए थे. इसके बाद दो साल तक कोरोना महामारी ने यात्रा में खलल पैदा किया. इस बार बताया जा रहा है कि केदारनाथ यात्रा पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ देगी और ऐसा देखने को भी मिल रहा है. तीन दिनों में केदारनाथ यात्रा ने पचास हजार का आंकड़ा पार कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःकेदारपुरी के रक्षक भैरवनाथ के कपाट खुले, अब केदारनाथ मंदिर में आरती शुरू

केदार यात्रा पड़ावों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ (Crowd in Kedarnath) देखने को मिल रही है. भक्त बाबा से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर दिन यात्रा की नई-नई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. रविवार को केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग और केदारनाथ धाम की तस्वीरे देखने को मिली, जिसमें भक्तों की बाबा के प्रति अटूट आस्था देखने को मिल रही है.

पहली तस्वीर केदारनाथ यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग की देखने को मिली, जिसमें सोनप्रयाग बैरियर में भक्त बाबा के धाम जाने को लेकर हजारों की संख्या में बैरियर में खड़े थे. जबकि, दूसरी तस्वीर केदारनाथ से सामने आई. यहां भक्त तीन किमी लंबी लाइन में लगकर बाबा के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं. आस्था का यह सैलाब इससे पहले कभी नहीं देखा गया.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में 4 श्रद्धालुओं की मौत, अव्यवस्थाएं तीर्थ यात्रियों पर पड़ रही भारी

केदार यात्रा पड़ावों में विद्युत और संचार व्यवस्था चरमराईःबता दें कि केदार यात्रा शुरूआत में ही प्रशासन की तैयारियों की पोल भी खुलने लगी है. जहां तीन दिनों से केदार यात्रा के फाटा, मैखण्डा व शेरसी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई न होने से होटल कारोबारियों के व्यवसाय पर इसका असर पड़ रहा है. वहीं, यात्री कमरा लेने से कतरा रहे हैं. जिसका असर व्यवसायियों के रोजगार पर पड़ रहा है. विद्युत सप्लाई ठप होने से नेटवर्क की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. एक ओर यात्रा पड़ाव में बिजली नहीं है तो दूसरी ओर मोबाइल में नेटवर्क गायब होने से तीर्थयात्री परेशान हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 17, 2022, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details