रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. यात्रा पड़ावों में जगह-जगह तीर्थयात्रियों की भीड़ जमा है. बाबा केदार के दर में दर्शन के लिए लंबी कतार लग रही है. आलम ये है कि केदारनाथ मंदिर परिसर से लेकर हेलीपैड से भी आगे तक करीब तीन किमी लंबी लाइन लग रही है. ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब भक्त इतनी लंबी कतार में लगकर अपने बाबा के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि केदारनाथ आपदा के बाद से धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है. साल 2019 की यात्रा में दस लाख से भी ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए थे. इसके बाद दो साल तक कोरोना महामारी ने यात्रा में खलल पैदा किया. इस बार बताया जा रहा है कि केदारनाथ यात्रा पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ देगी और ऐसा देखने को भी मिल रहा है. तीन दिनों में केदारनाथ यात्रा ने पचास हजार का आंकड़ा पार कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःकेदारपुरी के रक्षक भैरवनाथ के कपाट खुले, अब केदारनाथ मंदिर में आरती शुरू
केदार यात्रा पड़ावों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ (Crowd in Kedarnath) देखने को मिल रही है. भक्त बाबा से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर दिन यात्रा की नई-नई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. रविवार को केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग और केदारनाथ धाम की तस्वीरे देखने को मिली, जिसमें भक्तों की बाबा के प्रति अटूट आस्था देखने को मिल रही है.