उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM मंगेश घिल्डियाल ने किया नरकोटा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण, बच्चों से किये सवाल-जवाब - District Magistrate Mangesh Ghildiyal's surprise inspection of primary school of Narkota

शुक्रवार को अचानक जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल नरकोटा के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्कूल की सुविधाओं का जायजा लिया. औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीएम ने बच्चों से खूब सवाल जवाब किये.

mangesh-ghildiya
स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे DM मंगेश घिल्डियाल

By

Published : Jan 25, 2020, 5:47 AM IST

रुद्रप्रयाग:तेज तर्रार जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय से सटी ग्रामसभा नरकोटा के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मंगेश घिल्डियाल ने कहा बच्चे देश का भविष्य हैं इन्हें जितना अधिक सशक्त किया जाय उतना ही बेहतर होगा.

स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे DM मंगेश घिल्डियाल

शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल एक किमी. पैदल चलकर प्राथमिक विद्यालय नरकोटा पहुंचे. जहां उन्होंने सीधे कक्षाओं में जाकर बच्चों से उनके विषय अनुसार सवाल-जवाब किये, जिसका बच्चों ने सही जवाब दिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने नरकोटा के ग्राम प्रधान चन्द्रमोहन और छात्रों के अभिभावकों से मुलाकात की. उन्होंने बच्चों की बेहतर भविष्य के प्रति गम्भीरता से काम करने की बात कही.

पढ़ें-हरिद्वार: पंडितों की पोथी हुई गुजरे जमाने की बात, अब Digital हुए ज्योतिषाचार्य

जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों का भविष्य अभिभावकों और अध्यापकों पर निर्भर करता है, इसलिए बेहतर सामंजस्य के साथ काम करने की जरूरत है. नरकोटा ग्राम प्रधान च ने जिलाधिकारी को विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया. जिसका जिलाधिकारी ने जल्द समाधान करने की बात कही. बाद में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सभी बच्चों को कंबल बांटे. विद्यालय निरीक्षण बाद उन्होंने गांव की क्षतिग्रस्त पैदल पुलिया का निरीक्षण भी किया. उन्होंने आपदा मद के जरिए एक सप्ताह के भीतर पुल निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details