रुद्रप्रयाग:तेज तर्रार जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय से सटी ग्रामसभा नरकोटा के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मंगेश घिल्डियाल ने कहा बच्चे देश का भविष्य हैं इन्हें जितना अधिक सशक्त किया जाय उतना ही बेहतर होगा.
शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल एक किमी. पैदल चलकर प्राथमिक विद्यालय नरकोटा पहुंचे. जहां उन्होंने सीधे कक्षाओं में जाकर बच्चों से उनके विषय अनुसार सवाल-जवाब किये, जिसका बच्चों ने सही जवाब दिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने नरकोटा के ग्राम प्रधान चन्द्रमोहन और छात्रों के अभिभावकों से मुलाकात की. उन्होंने बच्चों की बेहतर भविष्य के प्रति गम्भीरता से काम करने की बात कही.