उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः आत्महत्या के लिए उकसाने वाला युवक गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग जिले में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया है.

rudraprayag crime news
rudraprayag crime news

By

Published : Mar 9, 2021, 7:11 PM IST

रुद्रप्रयागः जिले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सामने आया है. उकसाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया. जिसके बाद न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया.

घटनाक्रम के अनुसार गत अगस्त माह में शिकायतकर्ता कुंवर सिंह रावत जखोली तल्ली ने अपनी बालिग पुत्री का फेसबुक के माध्यम से तस्वीरें पोस्ट करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में शिकायत कर राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र जाखाल में मामला पंजीकृत कराया था. वहीं, तहरीर के आधार पर संबंधित विवेचना पुलिस को हस्तान्तरित होने के बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग विजेंद्र सिंह कुमाईं के सुपुर्द की गई.

ये भी पढ़ेंःमहंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, हाथों में खाली सिलेंडर लेकर दुकानदारों को खिलाई मिठाई

विवेचक ने विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान गत सोमवार को अभियुक्त 20 वर्षीय नवीन रावत उर्फ शुभम निवासी ग्राम कुजौं मैकोट थाना गोपेश्वर तहसील व जिला चमोली को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details