रुद्रप्रयागः जिला मुख्यालय से सटे दरमोला गांव के उफराई देवी मंदिर में स्नान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नौ दिवसीय महायज्ञ एवं भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है. इस दौरान भक्तों के जयकारों से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा. इसके बाद 11 ब्राह्मणों ने मंत्रों के साथ हवनकुंड में जौ तिल व घी से आहुतियां डालनी शुरू की. जो नौ दिनों तक चलती रहेंगी. मंदिर समिति ने अधिक से अधिक भक्तों से मंदिर में पहुंचकर पुण्य अर्जित करने की अपील की है.
भरदार पट्टी की मां उफराई देवी मंदिर में 12 सालों बाद क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि के लिए अयुत्त महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इससे पूर्व ग्रामीण शंकरनाथ, विनसर, क्षेत्रपाल, हीत, नागराजा समेत कई देव निशानों को ढोल नगाड़ों के साथ स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचे. जहां पर स्नान के बाद देव निशान मंदिर प्रांगण पहुंचने पर भक्तों ने पुष्प व अक्षतों से जोरदार स्वागत किया. जहां देव निशानों ने नृत्य कर भक्तों को आशीर्वाद भी दिया.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों में रौनक, मां भवानी से मन्नतें मांग रहे श्रद्धालु
क्षेत्र के दरमोला, जवाडी, रौठिया, स्वीली, सेम, डुंग्री, तरवाड़ी, कोटली समेत आठ गांवों के लगभग एक हजार से अधिक भक्तों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर पुण्य अर्जित किया. मंदिर में बना यज्ञ कुंड को भगवान शंकरनाथ एवं विनसर देवताओं की ओर से खोला गया. इसके बाद उफराई देवी मंदिर में 11 ब्राह्मणों ने पंचाग पूजा, गणेश पूजा, भद्र पूजा व्यास पूजा समेत कई नित्य पूजाएं संपन्न की.