उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दस सूत्रीय मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिया धरना

दस सूत्रीय मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता महावीर जगवाण ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की.

mahavir jagwan strike rudraprayag
mahavir jagwan strike rudraprayag

By

Published : Oct 2, 2020, 10:09 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन शुरू करने समेत दस सूत्रीय मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता महावीर जगवाण ने कलेक्ट्रेट में उपवास किया. इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ रुद्राबैंड से कलक्ट्रेट तक शांतिपूर्ण पदयात्रा भी निकाली.

तयशुदा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह जगवाण स्थानीय लोगों के साथ रुद्राबैंड पर एकत्रित हुए, जिसके बाद जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन शुरू करने समेत कई मांगों को लेकर यहां से मुख्य बाजार होते हुए जिला कार्यालय परिसर तक शांतिपूर्ण पदयात्रा का संचालन किया. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय उपवास किया.

पढ़ें-राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाना किसान कांग्रेस को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

इस अवसर पर जगवाण ने कहा कि वैसे तो पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है, लेकिन तीन माह से जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन शुरू न होने से मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं. जिसका खामियाजा अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को उठाना पड़ रहा है. पिछले तीन वर्षों से अभी तक जिले में पात्र लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. जिससे गरीब लोग पुराने व जीर्ण शीर्ण भवनों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.

पढ़ें-हाथरस मामला: इंडिया गेट के पास धारा 144 लागू, वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका

इसके अलावा जिला योजना समिति का चुनाव कराने, तिलवाड़ा में दो सौ काश्तकारों को सिंचाई सुविधा देने, किसानों को ब्याज मुक्त ऋण की राशि दोगुनी करने, कस्बों व नगरों में मनरेगा योजना शुरू करने, प्रवासियों को स्वरोजगार को लेकर होप पोर्टल के माध्यम से प्रतिभानुसार रोजगार देने समेत कई मांगे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यदि फिर भी समयबद्ध तरीके से कार्रवाई नहीं होती है, तो उन्हें आमरण अनशन के लिए भी बाध्य होना पड़ेगा. समर्थन देने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाडा संजू जवागण, प्रधान सांदर भूपेन्द्र जगवाण, प्रधान भैंसगांव मीना देवी, धाम सिंह, वीरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, विनोद सिंह, योगेन्द्र जगवाण समेत कई लोग शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details