रुद्रप्रयागः द्वितीय केदारनाथ भगवान मद्महेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौंडार में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांव के ग्रामीणों और यात्रियों ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया. आंदोलन के कारण मद्महेश्वर धाम समेत विभिन्न यात्रा पड़ावों पर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. जिसके चलते मद्महेश्वर धाम और यात्रा पड़ावों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, मद्महेश्वर धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है.
प्रधान बीर सिंह पंवार का कहना है कि केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के सेंचुरी वन अधिनियम के कारण मद्महेश्वर धाम से लेकर कल्पनाथ तक के सभी तीर्थ और पर्यटक स्थलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. जिससे तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो रहा है. पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानंद पंवार ने कहा कि मद्महेश्वर धाम में युगों से अपनी परंपराओं का निर्वहन करने वाले हक हकूकधारियों को केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की ओर से बेदखली के नोटिस थमाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.
वहीं, मद्महेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष मदन भट्ट ने कहा कि मद्महेश्वर धाम में गौंडार के ग्रामीण युगों से अपनी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन निस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं. ऐसें में विभाग की ओर से हक हकूकधारियों का उत्पीड़न किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मद्महेश्वर घाटी के आम जनमानस की ओर से अपना समर्थन देकर आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःविश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ धाम में आया झुकाव, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का खुलासा