उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

92 साल बाद मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा पहुंची सारी गांव, भक्तों ने किया भव्य स्वागत - Rudraprayag's main news

मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा मंगलवार को सारी गांव पहुंची. जहां भक्तों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया.

maa Quanrika Devi's Banyat Yatra News
मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा

By

Published : Jan 7, 2020, 11:56 PM IST

रुद्रप्रयाग: 92 वर्षों बाद बंयाथ यात्रा पर निकली मां क्वांरिका देवी की यात्रा मंगलवार को सारी गांव पहुंची. जहां भक्तों ने मां का भव्य स्वागत किया. इस दौरान भक्तों ने देवी को विभिन्न पूजार्थ सामग्री से अर्घय भी लगाया. वहीं, भारी बर्फबारी और बारिश के बावजूद भी भक्त मां की बंयाथ यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल रहे.

सारी गांव पहुंची मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा.

बता दें कि 92 वर्षों बाद मणिगुह, भटवाड़ी मालखी, एंटा, खाल्यिों, खमोली, बंड़ी, स्यालडोभा के ग्रामीणों की ओर से मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. छह माह तक चलने वाली बंयाथ यात्रा के दौरान देवी चार दिशाओं के गांवों का भ्रमण करके अपने भक्तों एवं धियाणियों को आशीष दे रही है. छह माह की यात्रा समाप्त होने के बाद मणिगुह भटवाड़ी में विशाल यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. प्रत्येक दिन मां की दिवारा यात्रा में ढाई सौ से तीन सौ लोग शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:इस अस्पताल में बीते साल 228 बच्चों की हुई मौत, पटरी से उतरी स्वास्थ्य सेवाएं

दिवारा यात्रा में नौ शिवगण ऐसे हैं, जो छह माह तक पूरी यात्रा में साथ चलेंगे. सबसे खास बात ये रहेगी कि बर्फबारी के बीच ये नौ लोग नंगे पांव चलेंगे और जहां भी जाएंगे स्वयं एक समय का खाना बनाकर खाएंगे. इन छह महीनों में ये नौ लोग किसी भी परिस्थिति में यात्रा छोड़ नहीं सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details