रुद्रप्रयाग: 92 वर्षों बाद बंयाथ यात्रा पर निकली मां क्वांरिका देवी की यात्रा मंगलवार को सारी गांव पहुंची. जहां भक्तों ने मां का भव्य स्वागत किया. इस दौरान भक्तों ने देवी को विभिन्न पूजार्थ सामग्री से अर्घय भी लगाया. वहीं, भारी बर्फबारी और बारिश के बावजूद भी भक्त मां की बंयाथ यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल रहे.
बता दें कि 92 वर्षों बाद मणिगुह, भटवाड़ी मालखी, एंटा, खाल्यिों, खमोली, बंड़ी, स्यालडोभा के ग्रामीणों की ओर से मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. छह माह तक चलने वाली बंयाथ यात्रा के दौरान देवी चार दिशाओं के गांवों का भ्रमण करके अपने भक्तों एवं धियाणियों को आशीष दे रही है. छह माह की यात्रा समाप्त होने के बाद मणिगुह भटवाड़ी में विशाल यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. प्रत्येक दिन मां की दिवारा यात्रा में ढाई सौ से तीन सौ लोग शामिल हो रहे हैं.