उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा पर निकली आराध्य मां डोलिया देवी, गांवों के लोगों को देंगी आशीर्वाद - Kedarnath Yatra 2023

Maa Dolia Devi Kedarnath रुद्रप्रयाग में आराध्य मां डोलिया देवी केदारनाथ यात्रा के लिए निकली हैं. उनके साथ अनेक भक्त भी शामिल हैं. ये यात्रा कई गांवों का भ्रमण करते हुए केदारनाथ पहुंचेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 12:59 PM IST

केदारनाथ यात्रा पर निकली आराध्य मां डोलिया देवी

रुद्रप्रयाग:केदारघाटी के लोगों की आराध्य मां डोलिया देवी पहली बार सैकड़ों भक्तों के साथ केदारनाथ यात्रा पर निकली हैं. ये यात्रा अनेक गांवों का भ्रमण कर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए केदारनाथ पहुंचेगी, जहां 28 अगस्त को यात्रा का समापन होगा.

डोलिया देवी ने महिषासुर राक्षस का किया था वध:पौराणिक मान्यताओं के अनुसार केदारघाटी में देवी ने मां काली का रूप धारण कर महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था. जिसके बाद फाटा के निकट स्थित एक गांव में कुछ देर विश्राम किया था. तब से इस गांव का नाम खाट पड़ा और गांव के निकट स्थित मंदिर का निर्माण करते हुए डोलिया देवी के रूप में पूजा अर्चना शुरू हुई. केदारघाटी के कण-कण में देवी देवताओं का वास है. यही कारण है कि उत्तराखंड को देवभूमि के रूप में पूजा जाता है. 6 माह ग्रीष्मकाल में जब भगवान केदारनाथ के कपाट खुलते हैं, तो इंसानों के साथ-साथ देवी देवताओं की देव डोलियां भी धाम में दर्शनों को पहुंचती हैंं.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू, धाम में लगा भक्तों का तांता, 11 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

कई गांवों का भ्रमण कर केदारनाथ धाम पहुंचेगी डोली:मंदिर के पुजारी ने बताया कि केदारघाटी में देवी ने महिषासुर नाम के राक्षस का वध किया था और उसके बाद फाटा के निकट विश्राम किया था. जिससे उस गांव का नाम खाट पड़ा और डोलिया देवी के रूप में मां की पूजा होने लगी. वहीं, स्थानीय निवासी ने बताया कि पहली बार देवी केदारनाथ यात्रा पर निकली हैं. उनके साथ सैकड़ों भक्त भी चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगी. जिसके बाद केदारनाथ धाम पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी की देव डोलियों ने किए केदारनाथ के दर्शन, पौराणिक नृत्य के साथ जयकारों से गूंजा बाबा का धाम

Last Updated : Sep 16, 2023, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details