उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोपता पहुंची भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली, कल खोले जाएंगे कपाट - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली चोपता पहुंच गई है. ये डोली यहां से सोमवार को तुंगनाथ धाम पहुंचेगी. जिसके बाद तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट 17 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे.

Rudraprayag
चोपता पहुंची भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली

By

Published : May 16, 2021, 6:44 PM IST

रुद्रप्रयाग:तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अंतिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंच गई है. इसके बाद सोमवार की सुबह भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली चोपता से तुंगनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी. जिसके बाद तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट 17 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे.

रविवार को भूतनाथ मंदिर में आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत ब्रह्म बेला पर भगवान तुंगनाथ की पूजा-अर्चना की. ठीक 10 बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी. डोली के पाबजगपुड़ा गांव पहुंचने के बाद भक्तों ने अर्ध्य देकर डोली को कैलाश के लिए विदा किया. वहीं, तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली, चिलियाखोड और पंगेर बनियाकुंड होते हुए देर शाम अंतिम रात्रि के लिए चोपता पहुंची.

ये भी पढ़ें: बोलते-बोलते फिर कुछ कह गए सीएम तीरथ, सोशल मीडिया पर होने लगे ट्रोल

बताया जा रहा है कि सोमवार को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली चोपता से तुंगनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी. डोली के धाम पहुंचने के बाद ग्रीष्मकाल के लिए तुंगनाथ के कपाट विधि-विधान से खोल दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details