रुद्रप्रयाग:तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अंतिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंच गई है. इसके बाद सोमवार की सुबह भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली चोपता से तुंगनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी. जिसके बाद तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट 17 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे.
रविवार को भूतनाथ मंदिर में आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत ब्रह्म बेला पर भगवान तुंगनाथ की पूजा-अर्चना की. ठीक 10 बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी. डोली के पाबजगपुड़ा गांव पहुंचने के बाद भक्तों ने अर्ध्य देकर डोली को कैलाश के लिए विदा किया. वहीं, तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली, चिलियाखोड और पंगेर बनियाकुंड होते हुए देर शाम अंतिम रात्रि के लिए चोपता पहुंची.