रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की दूसरे चरण की उत्तर दिवारा यात्रा भगवान केदारनाथ की शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची, जहां मंदिर समिति ने भगवान तुंगनाथ की डोली परंपरा के अनुसार सोने का छत्र चढ़ाया.
मंगलवार को 18 साल बाद भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा व भगवान ओंकारेश्वर का अद्भुत मिलन होगा, जिसके सैकड़ों श्रद्धालु साक्षी बनेंगे. इसके बाद भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए भटवाडी गांव पहुंचेगी.
सोमवार को पठाली गांव में आचार्य माहेश्वर प्रसाद मैठाणी, विनोद मैठाणी, जगदम्बा मैठाणी, आशीष मैठाणी, अतुल मैठाणी और जगदीश प्रसाद मैठाणी ने ब्रह्म बेला पर पंचांग पूजन के तहत भगवान तुंगनाथ की डोली व दिवारा यात्रा में साथ चल रहे देवकंडी, भुतेर, रूपछड़ी सहित अनेक देवी-देवताओं के निशाणों का रूद्रभिषेक, हवन व आरती की.