रुद्रप्रयाग: भारी बारिश के चलते अलकनंदा ने रुद्रप्रयाग नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. नदी के किनारे बने सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से 20 मीटर दूर और दस फीट ऊंची शिव मूर्ति भी नदी में डूब गई है. अलकनंदा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. नदी के किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है.
इन दिनों पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. लगातार बारिश के चलते अब अलकनंदा नदी ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. नदी के किनारे स्थित घाटों का कोई अता-पता नहीं है. आलम ये कि नदी की ओर जाने वाले रास्ते भी जलमग्न हो चुके हैं. रुद्रप्रयाग में दस फीट ऊंची शिव मूर्ति भी पानी में डूब चुकी है. नदी के किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है और आम जनता को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. नगरपालिका रुद्रप्रयाग के सभासद सुरेंद्र रावत ने कहा कि नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है. वहीं लोग सामान लेकर अपने घर भी खाली कर रहे हैं.