उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ से पहले पूजे जाते हैं भगवान भैरवनाथ, शीतकाल के लिए हुए कपाट बंद - भगवान भैरवनाथ

केदार बाबा के क्षेत्र रक्षक भुकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद केदारनगरी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भगवान भैरवनाथ पर रहती है. जबकि, भैरवनाथ के कपाट खोलने के बाद ही केदारनाथ धाम में आरती होती है. यहां ध्यान-योग करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

bhairavnath
भगवान भैरवनाथ

By

Published : Nov 2, 2021, 7:39 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ के रक्षक के रूप में पूजे जाने वाले भगवान भैरवनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. केदारनाथ के लिए कपाट बंद होने से पहले भैरवनाथ के कपाट मंगलवार और शनिवार को ही बंद करने की परंपरा है. माना जाता है कि केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद केदारनगरी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भैरवनाथ पर रहती है. वहीं, कपाट बंद होने के मौके पर भैरवनाथ के पश्वा ने अवरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया.

मंगलवार को केदारनाथ के मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने ठीक 12 बजे केदारनाथ मंदिर में भोले बाबा की पूजा अर्चना कर भोग लगाया. इसके बाद केदारनाथ के पुजारी, तीर्थ पुरोहित, देवास्थानम बोर्ड के कर्मचारियों के साथ केदारपुरी की पहाड़ी बसे भैरवनाथ मंदिर पहुंचे. जहां भैरवनाथ के कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू की गई. भैरवनाथ मंदिर में पुजारी ने दूध व घी से अभिषेक किया. वेदपाठियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया.

भैरवनाथ के कपाट हुए बंद

ये भी पढ़ेंःतृतीय केदार भगवान तुंगनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल में हुए विराजमान, देखें खूबसूरत तस्वीरें

इस दौरान यहां पर पूरी, हलवा, पकौड़ी का प्रसाद बनाकर भगवान को भोग लगाया गया. भैरवनाथ के पश्वा अरविंद शुक्ला पर भैरवनाथ नर रूप में अवतरित हुए और यहां उपस्थित भक्तों को अपना आशीर्वाद भी दिया. इस मौके पर भक्तों के जयकारों से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया. मंदिर में करीब दो घंटे चली पूजा-अर्चना के बाद ठीक तीन बजे भगवान भैरवनाथ के कपाट पौराणिक रीति-रिवाजों के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए.

भगवान भैरवनाथ पर रहती है केदारनगरी की सुरक्षा की जिम्मेदारीःकेदारनाथ मंदिर से आधा किमी की दूरी पर प्रसिद्ध भैरवनाथ का मंदिर स्थित है. केदारनाथ जाने वाले अधिकांश श्रद्धालु भैरवनाथ के दर्शनों को भी जाते हैं. केदारनाथ भगवान की पूजा-अर्चना से पहले भगवान भैरवनाथ की पूजा का विधान है. भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से जब बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सह डोली केदारनाथ धाम के लिए रवाना होती है तो उससे एक दिन पूर्व भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है.

ये भी पढ़ेंःशीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में विराजमान हुई भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली

भैरवनाथ के कपाट खोलने के बाद ही होती है केदारनाथ में आरतीःभगवान केदार की डोली के केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद मंदिर के कपाट तो खोले जाते हैं, लेकिन केदारनाथ की आरती और भोग तब तक नहीं लगता है, जब तक भैरवनाथ के कपाट न खोले जाएं. भैरवनाथ भगवान के कपाट सिर्फ मंगलवारया फिर शनिवारको ही खोले जाते हैं. केदारनाथ के मुख्य पुजारी की ओर से ही भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है. जब भैरवनाथ भगवान के कपाट खोले जाते हैं, उसके बाद ही भगवान केदारनाथ की आरती, श्रृंगार और भोग लगता है. इसके अलावा केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने से पहले भगवान भैरवनाथ के कपाट बंद किए जाते हैं.

केदारनाथ आपदा का दिया था संकेतःकेदारनाथ के क्षेत्ररक्षक भैरवनाथ का कोई मंदिर नहीं है. यहां पर खुले आसमान में भगवान की मूर्तियां और शिला स्थापित हैं. केदारनाथ के मुख्य पुजारी बांगेश लिंग ने बताया कि जिस प्रकार केदारनाथ भगवान के दर्शन का अपना अलग महत्व है. ठीक उसी तरह भैरवनाथ के दर्शनों का भी है. यह एक सिद्ध स्थल है. केदारनाथ धाम में इतनी बड़ी आपदा आई थी, लेकिन भैरवनाथ को कहीं भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, बल्कि भैरव बाबा ने आपदा आने का संकेत पहले से दे दिया था.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में PM मोदी से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा चाहते हैं तीर्थ पुरोहित, LIVE प्रसारण रोकने की मांग

यहां योग ध्यान से होती है सिद्धि और मोक्ष की प्राप्तिः पुजारी के अनुसार जब भैरवनाथ की पूजा होती है तो हिमालय से हवाएं चलती हैं तो अचानक से केदारनाथ धाम का मौसम बदल जाता है. केदारनाथ की पूजा-अर्चना करने से पहले भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना होती है और भोग लगता है. उन्होंने कहा कि अष्ट भैरव के रूप में भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है. इस स्थान पर योग ध्यान करने से सिद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details