उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, जाम में फंसी एम्बुलेंस - rudraprayag corona lockdown news

रुद्रप्रयाग में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. सड़क पर जाम भी लग रहा है. हालांकि कोतवाल कुंवर सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी वाहन परमिशन लेकर चल रहे थे और आवश्यक सामग्री लेकर बाजार पहुंचे थे.

न्यूज रुद्रप्रयाग लॉकडाउन का उल्लंघन न्यूज ,rudraprayag lockdown updates
लॉकडाउन का उल्लंघन.

By

Published : Apr 21, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:44 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, लेकिन रुद्रप्रयाग में लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बद्रीनाथ हाईवे पर सभी प्रकार के वाहन दौड़ रहे हैं, जिस कारण हाईवे पर जाम लग रहा है. सोमवार को तो हाईवे के बस अड्डे पर एक एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही.

लॉकडाउन का उल्लंघन.

इस एम्बुलेंस में मरीज थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचना था, लेकिन जाम लगने के कारण एम्बुलेंस भी जल्दी अस्पताल नहीं पहुंच पाई. मौके पर पहुंची पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई. बता दें कि जनपद मुख्यालय में बिना परमिशन के ही कई प्रकार के वाहन घूम रहे हैं. इस कारण हाईवे पर जाम लग रहा है. इस बीच सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी नहीं हो रहा है. कई लोग बाजारों में बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. दोपहिया वाहनों और अन्य वाहनों पर पर भी दो-दो लोग सवार हैं.

यह भी पढ़ें-'लॉकडाउन' में 'पंचर' हुई ऑटो-रिक्शा चालकों की 'गाड़ी ', परिवारों ने बयां की 'दर्द' की दास्तां

सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि दोपहिया या अन्य प्राइवेट वाहन पर एक ही व्यक्ति सवार होगा. सड़क पर मात्र प्राइवेट वाहन ही चलेंगे, लेकिन यहां तो कमर्शियल वाहन भी दौड़ रहे हैं. इस संबंध में कोतवाल कुंवर सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी वाहन परमिशन लेकर चल रहे थे और आवश्यक सामग्री लेकर बाजार पहुंचे थे.

Last Updated : Apr 21, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details