उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तुंगनाथ के चंद्रशिला में आकाशीय बिजली गिरी, 2 यात्री बेहोश, DDRF और SDRF ने किया रेस्क्यू

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर से करीब एक किमी की दूरी पर स्थित चंद्रशिला में आकाशीय बिजली गिरी है. जिसकी चपेट में आने से 2 यात्री बेहोश हो गए. जिन्हें डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भिजवाया.

Chandrashila
चंद्रशिला में आकाशीय बिजली गिरी

By

Published : May 19, 2023, 9:40 PM IST

Updated : May 20, 2023, 9:11 AM IST

रुद्रप्रयागः विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर तुंगनाथ से एक किमी की दूरी पर चंद्रशिला में बिजली गिरी है. जिससे 2 यात्री बेहोश हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल को मौके के लिए रवाना किया गया है. जिन्होंने दोनों यात्रियों को रेस्क्यू किया.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि बीते सायं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग में एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि तुंगनाथ से ऊपर चंद्रशिला में बिजली गिरी है. जिसकी चपेट में आने के कारण 2 यात्री अचेत हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने डीडीआरएफ टीम उखीमठ, एसडीआरएफ अगस्त्यमुनि और पुलिस बल को मौके के लिए रवाना किया गया.जिसके बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व डीडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दोनों घायलों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.
ये भी पढ़ेंःविश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ धाम में आया झुकाव, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का खुलासा

वहीं घायल का नाम सागर नौटियाल (23) पुत्र जगदम्बा प्रसाद, दूसरे का नाम हिमांशु नौटियाल (29) पुत्र पारेश्वर प्रसाद, दोनों सेमिया इगमघाट, घनसाली, टिहरी के रहने वाले हैं.

बता दें कि तुंगनाथ मंदिर से ठीक ऊपर चंद्रशिला मौजूद है. चंद्रशिला में गंगा का मंदिर है. जो चोटी पर मौजूद है. यहां से सामने हिमाच्छादित श्रृंखलाएं और खूबसूरत घाटी नजारे देखने को मिलते हैं. यानी यहां से आप 360 डिग्री का व्यू का लुत्फ उठा सकते हैं. माना जाता है कि तुंगनाथ की यात्रा तभी पूरी मानी जाती है, जब चंद्रशिला के दर्शन किए जाते हैं. चंद्रशिला समुद्र तल से करीब 3,690 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से नंदादेवी, त्रिशूल, केदार चोटी, बंदरपूंछ और चौखंबा की चोटियां दिखती है. सर्दियों में यहां काफी बर्फ गिरती है.

Last Updated : May 20, 2023, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details