रुद्रप्रयागः केदारघाटी के फली पसालत में गुलदार (Fali Pasalat Village) ने गाय और बछड़े को निवाला बनाया है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है. जिससे गुलदार के आतंक से निजात मिल सके.
दरअसल, ऊखीमठ ब्लाॅक के फली पसालत में बीते लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है. जिससे ग्रामीण शाम ढलते ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. महिलाएं और बच्चे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से भी कतरा रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो शाम ढलते ही गुलदार गांव के पास पहुंच रहा है. जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. बीती रात भी फली पसालत गांव के धर्मेंद्र सेमवाल (leopard killed cattle in Fali Pasalat village) की गौशाला को तोड़कर गुलदार अंदर घुसा और खूंटे से बंधी गाय और बछड़े को अपना निवाला बना दिया.