उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में गुलदार ने गाय और बछड़े को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण - रुद्रप्रयाग में गुलदार

रुद्रप्रयाग जिले के फली पसालत में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रोज गुलदार ने फली पसालत गांव के धर्मेंद्र सेमवाल की गौशाला को तोड़कर गाय और बछड़े को निवाला बना लिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है.

leopard attack news
केदारघाटी में गुलदार का आतंक

By

Published : Dec 9, 2021, 5:57 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारघाटी के फली पसालत में गुलदार (Fali Pasalat Village) ने गाय और बछड़े को निवाला बनाया है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है. जिससे गुलदार के आतंक से निजात मिल सके.

दरअसल, ऊखीमठ ब्लाॅक के फली पसालत में बीते लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है. जिससे ग्रामीण शाम ढलते ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. महिलाएं और बच्चे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से भी कतरा रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो शाम ढलते ही गुलदार गांव के पास पहुंच रहा है. जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. बीती रात भी फली पसालत गांव के धर्मेंद्र सेमवाल (leopard killed cattle in Fali Pasalat village) की गौशाला को तोड़कर गुलदार अंदर घुसा और खूंटे से बंधी गाय और बछड़े को अपना निवाला बना दिया.

ये भी पढ़ेंःकॉर्बेट की झिरना रेंज में गुलदार ने महिला पर किया हमला, हालत गंभीर

गुरुवार की सुबह जब धर्मेंद्र अपनी गौशाला में गाय को घास देने पहुंचा तो गाय और बछड़े दोनों मृत मिले. जिसे देख धर्मेंद्र के होश उड़ गए. इससे पहले भी गुलदार फली गांव में एक भैंस को अपना निवाला बना चुका है. ग्रामीण मामले को लेकर कई बार वन विभाग को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. पीड़ित धर्मेंद्र सेमवाल ने वन विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पड़कने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details