रुद्रप्रयाग:जिले के सिल्लाबामण गांव में गुलदार ने डेढ़ साल की बच्ची को अपना निवाला बनाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगा दिया है और गुलदार को मार गिराने के लिए प्रसिद्ध शिकारी जाॅय हुकिल को तैनात किया गया है. साथ ही साथ ही वन विभाग गुलदार की खोजबीन के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ले रहा है.
दरसअल, यह घटना बीते शनिवार शाम 6 बजे की है, जब अगस्त्यमुनि विकासखंड के सिल्लाबामण गांव के जाबर तोक में रहने वाले प्रमोद कुमार की डेढ़ साल की बेटी घर के आंगन में खेल रही थी. इस दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार बालिका को घर के आंगन से उठाकर जंगल में ले गया. परिजनों व ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर भी गुलदार ने बच्ची को नहीं छोड़ा, जिसके बाद ग्रामीण बच्ची को खोजने जंगल पहुंच गये.
घटना की सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने जंगल में बच्ची की खोजबीन की और पास के जंगल से बच्ची का शव बरामद किया गया. वन क्षेत्राधिकारी रजनीश लोहानी ने बताया कि घटना के बाद से वन विभाग की टीम गांव में तैनात हो गई है. गुलदार को खत्म करने के लिए प्रसिद्ध शिकारी जाॅय हुकिल एवं उनके दो अन्य साथियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है.