रुद्रप्रयागःबसुकेदार तहसील के डांगी सिनघाटा गांव में एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गनीमत रही है कि महिला के चीखने की आवाज सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे और गुलदार को खदेड़ दिया. जिससे महिला की जान बच पाई. बताया जा रहा है कि महिला पौधारोपण करने गई थी. तभी गुलदार ने हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 9 बजे संपदा देवी (उम्र 40 वर्ष) अपने महिला समूह के साथ प्राथमिक विद्यालय डांगी के पास खेतों में लीची के पौधे लगाने गई थी. तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया. पास के खेतों में पौधे रोप रही महिलाओं ने जब चीखने की आवाज सुनी तो वो सभी उधर दौड़ीं. जहां देखा तो गुलदार महिला पर हमला कर रहा था. जिसे देख उनके होश उड़ गए.
ये भी पढ़ेंःभीमताल में घर के सामने आ धमका बाघ, लोगों की अटकी सांसें
वहीं, महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए हथियार और पत्थर फेंक कर गुलदार को भगा दिया, लेकिन गुलदार के हमले से संपदा देवी लहूलुहान हो गई. इसके बाद अगस्त्यमुनि नगर बीजेपी मंडल अध्यक्ष बीना राणा और अन्य साथी महिलाओं ने संपदा देवी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी भी सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचे और घायल महिला का हालचाल जाना. साथ ही उचित मुआवजा देने की बात कही.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी में दिन दहाड़े दिखा गुलदार, कैमरे में कैद चहलकदमी
ग्राम प्रधान सत्येंद्र राणा ने वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है. उनका कहना है यह हमला प्राथमिक विद्यालय डांगी के पास हुआ है. जहां रोजाना छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं, ऐसे में जान माल की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए. इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है. उनका कहना है कि अब वो अकेले बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं. खासकर जलावन लकड़ी और चारा पत्ती लाना अब उनके लिए मुश्किल हो गया है.