रुद्रप्रयाग:जिले के बांसी गांव में एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया. बताया जा रहा है कि महिला मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई हुई थी. तभी घात लगाकर झाड़ियों में छिपे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया. महिला के शोर करने पर कुछ देर बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के पहुंचते ही गुलदार भाग गया.
गौर हो कि गुलदार की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा हैं. वहीं ग्रामीणों का घर से निकलना दूभर हो गया है. वहीं बीते दिन भी गुलदार ने इसी क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति को अपना निवाला बनाया था. हालांकि पहली घटना के बाद वन विभाग ने उसी दिन सनी गांव में पिंजरा लगाया था, लेकिन वन विभाग को कोई भी सफलता नहीं मिली.