उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक जारी, फिर एक शख्स बना निवाला

वन प्रभाग के खांकरा रेंज के सतनी गांव में आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया. वहीं घटना के बाद लोग खौफजदा हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 7, 2019, 2:30 PM IST

रुद्रप्रयाग:वन प्रभाग के खांकरा रेंज के सतनी गांव में आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के पास गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.

चारा लेने अधेड़ को गुलदार ने बनाया निवाला.

जानकारी के मुताबिक सतनी गांव निवासी मदन सिंह बिष्ट (55) चारा पत्ती लेने गांव के पास के जंगल में गए थे. इस बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर उन्हें निवाला बनाया. जब मदन सिंह दोपहर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी.

पढ़ें-उधम सिंह नगर में गुलदार का आतंक, CCTV कैमरे में कैद हुई चहलकदमी

काफी देर खोजबीन के बाद गाडपार तोक पर उनका शव मिला. उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे उप प्रभागीय वनाधिकारी महिपाल सिरोही ने कहा कि गांव में पिंजरा लगा दिया गया है और वन विभाग की टीम गांव में तैनात कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details