उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस को लेकर सोशल मिडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई - सोशल मिडिया

जिलें में एक एक पंचायत प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने का पोस्ट किया था. जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने गलत करार दिया है. उन्होंने बताया कि जनपद में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है. साथ ही उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से कोरोना को लेकर अफवाह न फैलाने की अपील की है.

social media
सोशल मीडिया

By

Published : Apr 5, 2020, 9:48 PM IST

रुद्रप्रयाग:कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देशभर को लॉकडाउन किया गया है. जिले में एक पंचायत प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने का पोस्ट किया था. जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने गलत करार दिया है. उन्होंने बताया कि जनपद में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है. साथ ही उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से कोरोना को लेकर अफवाह न फैलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिले के सतेराखाल से जिला पंचायत सदस्य के पति ने अपने फेसबुक अकाउंट से गांव में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमण होने की पोस्ट डाली थी. इसके बाद जिला पंचायत सदस्य ने भी अपने फेसबुक अकाउंट से ऐसी ही फोस्ट डाल दी. पोस्ट को पढ़ने के बाद गांव में बात फैल गई और यह मामला जिला प्रशासन तक पहुंच गया. इस पोस्ट से हड़कंप मच गया. जब स्वास्थ्य विभाग से जानकारी ली गई तो पूरी पोस्ट झूठ साबित हुई.

सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर होगी अब कानूनी कार्रवाई.

पढ़ें:विशेष उड़ानें संचालित करने के लिए पाक ने की एयर इंडिया की प्रशंसा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि एक पंचायत प्रतिनिधि की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद के एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की अफवाह फैलाने का मामला प्रकाश में आया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक नौ लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिनमें से किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details