उत्तरकाशी/ रुद्रप्रयाग/रामनगर/काशीपुर:दो दिनों तक लगातार हुई बारिश का असर अब देखने को मिल रहा है. बारिश के बाद आज मौसम साफ होने से केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियां जगह-जगह दरकनी शुरू हो गयी हैं. केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह बोल्डर और मलबा आ गया है. जिससे यातायात भी प्रभावित हो गया है. केदारनाथ हाईवे किनारे फाटा में एक सरकारी बिल्डिंग का आधा से ज्यादा हिस्सा भी भूस्खलन की चपेट में आ गया.
केदारनाथ हाईवे की कच्ची पहाड़ियां जगह-जगह दरक गयी हैं. हाईवे पर सुबह से ही जगह-जगह जाम लगा हुआ है. रुद्रप्रयाग के निकट हाईवे पर भारी भरकम पहाड़ी टूटकर आ गयी है, जिससे दोनों ओर से जेसीबी मशीन साफ कर रही हैं. इसके अलावा फाटा सहित अन्य स्थानों पर भी हाईवे बन्द चल रहा है. हाईवे पर यातायात अभी बन्द है.
पढ़ें-गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे मलबा आने से बंद, खोलने का काम जारी
केदारनाथ धाम से आने वाले मंदाकिनी नदी ने भी विकराल रूप धारण कर दिया है. रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के बेलणी में पुश्ता ढहने से एक दर्जन मकानों को खतरा बना हुआ है. यहां पर प्रशासन की ओर से तिरपाल डालकर लोगों को सुरक्षित किया गया है, जबकि मार्ग पर आये मलबे को साफ किया जा रहा है. इसके अलावा कई जगहों पर मलबा आने पर सफाई की जा रही है.
पढ़ें-कोरोनाकाल में गर्भवतियों के लिए एम्स के चिकित्सकों की सलाह, टीके से ना घबरायें