रुद्रप्रयागः लगातार हो रही बारिश के कारण परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं. केदारनाथ-गौरीकुंड 18 किमी पैदल यात्रा मार्ग पर छोटी लिनचैली के बीच भारी मलबा आने से यात्रा को रोक दिया गया है. यात्रा मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं बारिश के चलते अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर हैं. दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिस कारण लोगों को नदी किनारे जाने से रोक दिया गया है.
रुद्रप्रयाग में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से जहां आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं केदारनाथ आने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं. बारिश के कारण गौरीकुंड-केदारनाथ यात्रा मार्ग के छोटी लिनचैली में भारी भूस्खलन हो रहा है.
जिस कारण प्रशासन को यात्रा रोकनी पड़ी है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. मौसम साफ होने और पैदल मार्ग पर आये मलबे को हटाये जाने के बाद ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जायेगा. केदारनाथ धाम में भी बारिश जारी है.