रुद्रप्रयागःमॉनसून का सीजन आते ही एक बार फिर से सिरोबगड़ की पहाड़ी दरकने लगी है. जिससे इसके आसपास रहने वाले गांवों में डर का माहौल है. सिरोबगड़ की पहाड़ी के ऊपर छांतीखाल गांव बसा है. ऐसे में ये गांव भी खतरे की जद में आ गया है.
ऐसे में ग्रामीण खौफ में जीने को मजबूर है. जो पुनर्वास की बाट जोह रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों के विस्थापन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. उधर, राजमार्ग के स्थायी ट्रीटमेंट को लेकर पपड़ासू से खांखरा बाईपास का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इसे बनने में काफी समय लग सकता है.