उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कभी देखा है पहाड़ी का टूटना, देखें वीडियो - पहाड़ टूटने का वीडियो

इन दिनों जहां एक ओर ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है. वहीं दूसरी ओर पहाड़ों में हो रही बारिश पहाड़ियों को कमजोर कर रही हैं. जिससे पहाड़ भरभराकर टूट रहे हैं. ऐसी ही एक घटना आज रविवार केदारनाथ हाई-वे पर हुई. जहां पहाड़ का एक टुकड़ा देखते ही देखते टूट गया.

केदारनाथ हाई-वे पर हुआ भूस्खलन.

By

Published : Apr 7, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 9:34 AM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ हाई-वे पर पहाड़ी टूटने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को केदारनाथ में रामपुर के पास अचानक एक पहाड़ी टूटकर गिर गई. जिस कारण हाई-वे पर मलबा और बोल्डर आने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को सुचारू किया गया.

दरअसल, इन दिनों जहां एक ओर ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है. वहीं दूसरी ओर पहाड़ों में हो रही बारिश पहाड़ियों को कमजोर कर रही हैं. जिससे पहाड़ भरभराकर टूट रहे हैं. ऐसी ही एक घटना आज रविवार केदारनाथ हाई-वे पर हुई. जहां पहाड़ का एक टुकड़ा देखते ही देखते टूट गया. जिस कारण हाई-वे पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गया और घंटों तक जाम लग गया.

प्रशासन द्वारा जेसीबी के जरिए काफी मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाया गया. जिसके बाद जाम खुला सका. इसी तरह अगर पहाड़ों से भूस्खलन जारी रहा तो आगामी यात्रा में दिक्कतें आ सकती हैं.

केदारनाथ हाई-वे पर हुआ भूस्खलन
Last Updated : Apr 8, 2019, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details